Friday, January 16, 2026
Homeसुप्रीम कोर्टचीफ जस्टिस दीपक मिश्रा छह दिनों में लगायेंगे आठ फैसलों पर मुहर,...

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा छह दिनों में लगायेंगे आठ फैसलों पर मुहर, जानें किन मामलों पर रहेगी नजर


रिटायरमेंट: दो अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं सीजेआई दीपक मिश्रा, तेजी से निबटा रहे काम


सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा दो अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं. अब कोर्ट में उनके सिर्फ आठ दिन बचे हैं जिसमें छह दिन ही कोर्ट की कार्यवाही चलेगी. इन छह दिनों में वह आठ महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला सुनायेंगे. अपने कार्यकाल में दीपक मिश्रा सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले सीजेआई रहे.

बीते दो दशकों में सीजेआई मिश्रा के अलावा ऐसा कोई दूसरा मुख्य न्यायाधीश नहीं रहा है, जिसने इतनी अधिक संवैधानिक पीठों का नेतृत्व किया हो. उन्होंने कई बेंचों का भी नेतृत्व किया है, जो देश की राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक परिस्थिति के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं. पिछले दिनों दीपक मिश्रा की पांच सदस्यीय नेतृत्व वाली संवैधानिक बेंच ने समलैंगिकों को अपराध बताने वाली धारा 377 को हटाने का फैसला दिया. इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में वे चर्चा का केंद्र बने रहे.

देश में 6000 से अधिक जजों की है कमी, निचली अदालत में सबसे अधिक

कानून मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख लोगों पर 19 जज हैं और देश में 6000 से अधिक जजों की कमी है. 5000 से अधिक जजों की कमी निचली अदालतों में है. आंकड़ों के मुताबिक, हमारे देश में प्रति 10 लाख लोगों पर 19.49 न्यायाधीश हैं.

आठ बड़े मामले, सभी की रहेगी इन पर नजर

1. अयोध्या मामला

2. आधार की अनिवार्यता

3. धारा 497 (गैर पुरुष से संबंध बनाने पर विवाहिता के खिलाफ भी केस चलाने की मांग करनेवाली याचिका)

4.  सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश

5. दागियों के चुनाव लड़ने पर रोक, फैसला आज

6. कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण

7. सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण

8. सांसदों व विधायकों के वकालत करने पर रोक

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights