देश के 14वे राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज कुल 32 मतदान केंद्रों पर वोट जाएंगे।संसद व विधानसभाओ में मतदान सुबह 10 बजे से साम 5 बजे तक होगा।वोटर मतदान कक्ष में अपना पेन नही ले जा सकेंगे।उन्हें चुनाव आयोग उपलब्ध कराए खास पेन से ही वोट करना होगा। आयोग ने वोटरों के लिए पहली बार”क्या करे और क्या नही करे” का पोस्टर तैयार कराया है।इसमें किसी प्रतियाशी के पक्ष में निर्देश या व्हिप जारी नही किए जाए। मतपत्र से मतदान के बाद बैलेट बॉक्स हवाई जहाज से दिल्ली ले जाया जाएगा।बैलेट बॉक्स दिल्ली जाने वाले भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि विमान की सीट पर रखकर ले जाएंगे।