अन्य

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बोले, रेल का खाना खराब तो यात्री घर से बनाकर लाएं

नई दिल्ली। हाल ही में कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेलवे जो खाना यात्रियों को देती है, वो इंसानों के खाने लायक नहीं है। कैग की रिपोर्ट में रेलवे के खाने पर गंभीर सवाल उठाए जाने को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने सलाह दी है कि ट्रेन में दिए जाने वाला खाना खराब है तो मुसाफिर घर से खाना बनाकर लाएं और खाएं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल से शनिवार को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर जब मीडियाकर्मियों ने ट्रेनों में खाने की गुणवत्ता पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि अगर रेलवे का खाना खराब है तो यात्री घर से खाना लाएं क्योंकि घर का खाना सेहत के लिए बढ़िया होता है और अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो ई-कैटरिंग की मदद से खाना मंगवा लें।
चेयरमैन कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व यहां चल रही रेल की विकास योजनाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे में भोजन और दूसरी यात्री सुविधाओं की लगातार मानीटरिंग होती है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कैग की रिपोर्ट में कई सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने जल्दी ही कई सुविधाएं बेहतर हो जाने की बात कही।

error: Content is protected !!