आज हम आपको एक ऐसी औरत के बारें में बताने को जा रहे है जिसके सम्बन्ध में जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर 93 साल की महिला (सिल्विया) की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।
वायरल हो रही पोस्ट में महिला ने फेसबुक यूजर्स से पूछा है कि उसे अपनी शादी में कौनसी ड्रेस पहननी चाहिए। सिल्विया अपनी शादी के लिए जोड़ा खरीदने दुकान में जाती हैं, लेकिन वहां कई तरह की डिजाइन वाली ड्रेस देखकर वो कंफ्यूज हो जाती हैं। फिर उसने दुकानदार से ड्रेस सेलेक्शन के लिए सलाह मांगी। दुकानदार ने इस पर सिल्विया की अलग अलग ड्रेस में फोटो खींचकर फेसबुक पर शेयर कर दी और लोगों को सिल्विया की मदद करने के लिए कह दिया।
सिल्विया की कुल 4 तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिसमें वह लाल रंग की अलग-अलग डिजाइन की ड्रेस पहने दिख रही हैं।
खबरों के मुताबिक, सिल्विया रिटायरमेंट विलेज में रहने वाले 88 साल के फ्रैंक के साथ शादी करने वाली हैं। सिल्विया का मानना है कि अपने नाम के साथ फ्रैंक नाम लगाने से उनके मृत पति के लिए अपमान जनक होगा।