मुंगेली..संजय जायसवाल
मुंगेली..प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज मुंगेली शहर में रमन सरकार के विरोध में रैली निकाली जो कांग्रेस भवन से निकल कर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों से हो कर निकली जिसमे प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे बोनस और उसे त्यौहार के रूप में मनाए जाने का विरोध किया गया वही कांग्रेसियो ने प्रदेश सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए किसानों को दिए जा रहे बोनस को होने वाले आम चुनाव के पहले फिये जा रहे घुस बता रहे है ताकि सत्तापक्ष के द्वारा किसानों का फायदा उठाया जा सके उसके साथ साथ सभी कांग्रेसियों ने ये भी कहा कि अगर बीजेपी किसान का भला चाहती है तो उन्हें पूरा बोनस दे कोई लॉलीपॉप नही साथ ही नगर में हो रहे निर्माण जो कई महीनों से रुका था आज अचानक प्रदेश के मुखिया के आने से पहले रातों रात डिवाइडर में ग्रिल एवं साजसज्जा को और दाऊपारा से गीधा तक बनने वाली रोड जो कई महीनों से बदहाल था और आमजनता ने कई बार बारिश के समय दुर्घटना भी हो चुकी है वह रातों रात तैयार किया जा रहा है जिसमे गुणवत्ता का ध्यान नही दिया जा रहा है सिर्फ काम चलाऊ मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए किया जा रहा है।
वही उनका कहना है कि कांग्रेस राज में किसान बहुत खुश थे और आज किसान आत्म हत्या करने को मजबुर है रमन सिंह को कांग्रेसियों ने खूब कोसा और कहा कि आने वाले 2018 में किसानों और गरीब का सरकार बनने वाली है कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पात्रे,पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, आत्मा सिंह क्षत्रिय, पार्षद सोम वर्मा,किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपलाल कोशरे, जिला महामंत्री भूपेंद्र साहू,युवानेता राहुल कुर्रे,अजय साहू राजा माणिक,कलीम तंवर सहीत समस्त जिला ,शहर ,ब्लॉक् ,सेवादल, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस, nsui, एवम सभी प्रकोष्ट के लोग उपस्थित थे