Advertisement
क्राइमदुनियादेशन्याय एवं कानून

पीएनबी घोटाले में जब्त हीरों की असली कीमत अनुमान से करोड़ों कम

पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की करीब छह हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय उनका स्वतंत्र मूल्यांकन कराने की तैयारी कर रहा है। ताकि, जब्त किए गए हीरे जवाहरात, आभूषण, अचल संपत्ति और कंपनी के शेयरों की असली कीमत का आकलन किया जा सके। जांच एजेंसियों का मानना है कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के जब्त हीरे, आभू्षण और संपत्ति की कीमत ‘बुक बैल्यू’ से कम होगी। पहले ही दिन ईडी ने दावा किया था कि 5,140 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है।

प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभिन्न जांच एजेंसियां ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की जो भी संपत्ति जब्त की है, वह ‘बुक बैल्यू’ पर जब्त की गई है। इस मामले के खुलासे के बाद ईडी व दूसरी जांच एजेंसियां लगातार छानबीन में जुटी है। ऐसे में अभी हीरे, आभूषण और संपत्ति की असल कीमत का आंकलन नहीं हुआ है।

प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभिन्न जांच एजेंसियां ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की जो भी संपत्ति जब्त की है, वह ‘बुक बैल्यू’ पर जब्त की गई है। इस मामले के खुलासे के बाद ईडी व दूसरी जांच एजेंसियां लगातार छानबीन में जुटी है। ऐसे में अभी हीरे, आभूषण और संपत्ति की असल कीमत का आंकलन नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!