Tuesday, January 21, 2025
Homeज्योतिष ज्ञानऐसा होता है ‘D’ अक्षर से नाम शुरू होने वाले व्यक्तियों का...

ऐसा होता है ‘D’ अक्षर से नाम शुरू होने वाले व्यक्तियों का स्वभाव

D- डी नाम वाले लड़की या लड़के वो अपने काम और अपने लोगों के प्रति समर्पित होता है। अपनी चीजों को लेकर कभी भी वो समझौता नहीं करता है। इन्हें सुंदर या आकर्षक दिखने के लिए बनने-संवरने की जरूरत नहीं होती। ये लोग बॉर्न स्मार्ट होते हैं। अपनी मेहनत के दम पर ये काफी आगे जाते हैं। ये सेल्फ मेड इंसान होते हैं। इनके पास सरस्वती और लक्ष्मी दोनों की कृपा होती है। आप दूसरों का ख्याल रखने में खुशी महसूस करते हैं। किसी की समस्या को आप अपनी

समस्या मानकर उसे हल करने में जुट जाते हैं। डी नाम के लोग प्यार को लेकर काफी जिद्दी होते हैं। जो इन्हें पसंद हो, उन्हें पाने के लिए या फिर उनसे रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। रिश्तों के मामले में इनपर अविश्वास करना बेवकूफी होगी। इनके पास ज्ञान का अथाह सागर होता है। इनके पास आप बैठिये तो आप को जरूर कुछ नया सीखने को मिलेगा। लेकिन अपनी जिद्दी प्रकृति के कारण ये घमंडी भी कहलाते हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!