Tuesday, January 14, 2025
Homeअन्यकांग्रेस ने टीवी चैनलों के शो का बहिष्कार किया, एक महीने तक...

कांग्रेस ने टीवी चैनलों के शो का बहिष्कार किया, एक महीने तक शामिल नहीं होंगे प्रवक्ता…

नई दिल्ली। टेलीविजन मीडिया के एक बड़े हिस्से के ‘एकतरफा रुख से खफा कांग्रेस ने समाचार चैनलों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। अब पार्टी के प्रवक्ता एक महीने तक चैनलों के शो में शामिल नहीं होंगे। दरअसल, पार्टी ने यह फैसला उस वक्त किया है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने की पेशकश के बाद पिछले कई दिनों से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी।

उन्होंने कहा, सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने शो में कांग्रेस प्रतिनिधियों को शामिल ना करें। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पिछले पांच वर्षों और खासकर लोकसभा चुनाव के दौरान टेलीविजन मीडिया के बड़े हिस्से के ‘एकतरफा रुख को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!