Wednesday, January 15, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर: ब्राह्मण समाज ने सौंपा एसपी को ज्ञापन, विक्रांत तिवारी पर चली...

बिलासपुर: ब्राह्मण समाज ने सौंपा एसपी को ज्ञापन, विक्रांत तिवारी पर चली गोली की आशंका को गंभीरता से लेने की मांग…

राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हमारे समाज के युवक पर गोली चलना एक गंभीर विषय पुलिस इसे गंभीरता से लें पूरा समाज विक्रांत के साथ: अरविंद दीक्षित

यह एक गंभीर घटना है भविष्य में यह भयानक रूप ना ले इसलिए पुलिस को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए: मनोज शुक्ला

बिलासपुर। 26 जुलाई को सकरी रोड पर राजनीतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि रखने वाले आजाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी पर गोली चलने का मामला अब एक गंभीर रूप लेता जा रहा है आज ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों द्वारा बिलासपुर एसपी पारुल माथुर से मिलकर समाज के वरिष्ठ लोगों ने इसकी गंभीरता से जांच करने मांग रखी नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति के तत्वधान में सभी वरिष्ठ पदाधिकारी दोपहर 12:00 बजे बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंचे और समाज की एकजुटता को दिखाते हुए इसे एक बड़ी घटना बताया साथ ही कहा की कांच में हुए छेद और कांच की स्थिति को देखकर यह संभावना स्पष्ट होती है की गाड़ी पर गोली चली है।

ब्राह्मण समाज नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति के अध्यक्ष एवं रिटायर्ड एसडीएम अरविंद दीक्षित ने बिलासपुर एसपी से ज्ञापन सौंपकर इस पर जांच की मांग करते हुए कहा की विक्रांत तिवारी हमारे समाज का युवा चेहरा है जो सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों में हमेशा ही मुखर होकर आवाज उठाता है ऐसे युवक पर इस प्रकार का हमला बहुत ही निंदनीय है आज पूरा समाज इस घटना से व्यथित है और पुलिस से यह मांग करता है कि हमारे समाज के युवक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए साथ ही उस पर हुए इस हमले की सूक्ष्मता से जांच कर आरोपियों की शिनाख्त कर इस पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए

समाज के सचिव मनोज शुक्ला ने कहा की यह घटना बिलासपुर के इतिहास की पहली घटना है जहां एक सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति पर दिनदहाड़े खुलेआम इस प्रकार हमला होता है विक्रांत लगातार बिलासपुर में हो रहे अवैध रेत उत्खनन भू माफियाओं एवं अन्य ऐसे मुद्दे जो सीधे-सीधे जनहित से जुड़े हैं उसकी आवाज उठाते रहे हैं ऐसे में उन पर हुआ यह हमला आने वाले भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी को दर्शाता है साथ ही हमारे शांत बिलासपुर की तासीर के विपरीत है हम मांग करते हैं कि यह घटना और इसकी पुनरावृत्ति ना हो जो भी दोषी है उन्हें पकड़ा जाए और पुलिस इस की जड़ तक जाए ताकि भविष्य में ऐसा कुछ अप्रिय ना घटे ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष अरविंद दिक्षित, सचिव मनोज शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, रत्नेश दुबे,बीडी बाजपेई, गोपाल मिश्रा, राजीव अवस्थी, अनिल तिवारी, कृष्ण मोहन (गुड्डा) पांडे, संदीप बाजपेई, दिव्या प्रकाश दुबे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!