बिलासपुर। थप्पड़ बाज महिला ने मारा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल, शहर में जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है इससे साफ तौर पर यही अन्दाजा लगाया जा सकता है की अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ बिल्कुल भी नही है, अगर हम बात करे मारपीट चाकूबाजी, छेड़खानी जैसे अपराधों की तो शहर में यह हाल आम हो चुका है।
ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमे इस बार एक आरक्षक की है।इस वीडियो में आरक्षक के साथ किसी अज्ञात महिला द्वारा दूर्यव्यव्हार करते नजर आ रही वही इस मामले में क्राइम ब्रांच प्रभारी ने सोशल मीडिया के जरिए पुष्टि करते हुए कहा है कि
मोपका चौक में नाईट गस्त में नो एंट्री के दौरान तैनात आरक्षक मोरज सिंह एवं आरक्षक प्रकाश साहू की मोपका चौक में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक अज्ञात महिला द्वारा थप्पड़ मारा गया है। वही इस मामले में एडिसनल एसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जिसपर जाँच शुरू कर दी गई हैं जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
देखें वीडियो