क्राइम

सोशल मीडिया पर महिलाओं की अश्लील पोस्ट डालकर बार संचालन: बहुचर्चित तंत्रा, एमिगोस बार पर पुलिस की सख्त कार्यवाही…

Bar operation by uploading obscene posts of women on social media: Strict police action on the much talked about Tantra, Amigos Bar...

बिलासपुर में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक और सख्त कदम उठाया है। तंत्रा बार और एमिगोस बार के संचालकों और मैनेजमेंट पर अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट के प्रसार का आरोप लगाते हुए पुलिस ने इन बारों पर कार्रवाई की है।

तारबाहर और सिविल लाइन थाना में कुछ प्रार्थीगणों द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि तंत्रा और एमिगोस बार के संचालक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर महिलाओं की अश्लील और कमोत्तेजक पोस्ट साझा कर रहे हैं। इन पोस्टों के जरिए बार में अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें भांति-भांति के प्रलोभन देकर अश्लीलता और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था।

शिकायत मिलने के बाद, सिविल लाइन और तारबाहर पुलिस थानों में भारतीय दंड संहिता की धारा 79, 294, और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, साथ ही स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने तंत्रा और एमिगोस बार पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान महिलाओं से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और अन्य सामग्री को जब्त किया गया।

बिलासपुर पुलिस ने शहर में नशे के अवैध व्यापार और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने का प्रण लिया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

इस पूरी कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य, थाना प्रभारी तारबाहर गोपाल सतपथी, उपनिरीक्षक श्रवण टंडन, अमृत साहू, और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

इस कार्यवाही ने यह साबित किया है कि बिलासपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों को बर्दाश्त नहीं करेगी। महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

बिलासपुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अन्य असामाजिक तत्वों के लिए एक कड़ा संदेश है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!