Thursday, June 19, 2025
HomeTechnologyRealme ने लाया 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बिग...

Realme ने लाया 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बिग बैटरी क्वालिटी स्मार्टफोन, ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगा 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन

Realme ने लाया 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बिग बैटरी क्वालिटी स्मार्टफोन, ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगा 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन। स्मार्टफोन निर्माता रियलमी इसी महीने अपने दो नए स्मार्टफोन realme GT 7 और realme GT 7T को पूरी दुनिया में लॉन्च करने वाला है। लेटेस्ट और शानदार फीचर्स से लैस नए स्मार्टफोन सबके होश उड़ा देंगे। कंपनी ने आधिकारिक रूप से कहा है कि realme GT 7 और realme GT 7T को 27 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। realme ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से realme GT 7 और realme GT 7T की लांचिंग की जानकारी देते हुए इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी शेयर दिए हैं।

Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन का बैटरी क्वालिटी और प्रोसेसर

realme के अनुसार realme GT 7 और realme GT 7T में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा अन्य लीक्स के अनुसार realme GT 7 में MediaTek का नया Dimensity 9400e चिपसेट मिल सकता है और realme GT 7T में Dimensity 8400 चिप हो सकता है। Realme GT 7 and Realme GT 7T smartphones

Realme ने लाया 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बिग बैटरी क्वालिटी स्मार्टफोन, ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगा 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन

Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन का डिस्प्ले सेटअप

realme स्मार्टफोन की GT सीरीज में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। realme के इन स्मार्टफोन्स में Android 15 बेस्ड realme UI 6 मिल सकता है। साथ ही स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन भी मिल सकता है। Realme GT 7 and Realme GT 7T smartphones

Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप

realme GT 7 के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। जबकि GT 7T के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP मेन कैमरा और 8MP का सेंसर दिया जा सकता है। realme GT 7 और realme GT 7T के फ्रन्ट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है। Realme ने लाया 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बिग बैटरी क्वालिटी स्मार्टफोन, ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगा 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest