Wednesday, January 15, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर: बीच सड़क एक दूसरे से मारपीट करने वाले  आरक्षक को एसपी...

बिलासपुर: बीच सड़क एक दूसरे से मारपीट करने वाले  आरक्षक को एसपी रजनेश सिंह ने किया निलंबित…

बिलासपुर। शुक्रवार की दोपहर जेल चौक के पास आरक्षकों के बीच कैदी को जेल दाखिल कराने की बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई थी। बीच चौक पर वर्दीधारियों के बीच हो रही मारपीट होते देख लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना सिविल लाइन थाने में दी। इस पर टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लड़ाई खत्म करवा कर घर भेज दिया था।

अब इस मामले में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक 977 विष्णु चंद्रा द्वारा सहकर्मी से विवाद करने का वीडियो की जानकारी मिलने पर एसपी रजनेश सिंह ने रक्षित निरीक्षक को जांच के लिए कहा। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह आरक्षक पूर्व में अपने सहकर्मी से विवाद करने का आदी है। कुछ दिन पूर्व मुलज़िम पेशी के दौरान प्रधान आरक्षक से विवाद की शिकायत मिलने पर एसपी रजनेश सिंह के द्वारा निंदा की सजा और चेतावनी दी गई थी।

दिनाँक 1/8/24 मुलज़िम पेशी के दौरान लापरवाही करने पर एक अन्य आरक्षक के द्वारा उसे टोका गया था व इसकी जानकारी रक्षित निरीक्षक को दी गई थी। जिससे उसे वापस भेज कर दूसरे आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। आरक्षक विष्णु चंद्रा को समझाईस देकर स्पष्टीकरण लिया गया तथा कर्तव्य से अनुपस्थिति भी दर्ज की गई थी। दिनाँक 2/8/24 को पुनः अन्य स्टाफ मुलज़िम लेने के लिए लाइन से जेल हेतु रवाना हुए उस दौरान बीच रास्ते में आरक्षक 977 विष्णु चंद्रा द्वारा उनसे विवाद करने लगा। जिसे वहां उपस्थित स्टाफ द्वारा हटाया गया।

उक्त घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को मिलने पर उनके द्वारा इस प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त आरक्षक को निलंबित किया गया है, एवं प्राथमिक जांच आदेश की गई है जांच उपरांत और अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बिलासपुर: सरेराह वर्दीधारी दो आरक्षकों में जमकर मारपीट, तमाशा देखते रहे लोग, सड़क पर लगा जाम…

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!