Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़पुलिस

अवैध ऑयल डिपो पर पुलिस का छापा..लाखो रुपये के ऑयल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार..

मुंगेली…जिले के सरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के पथरिया मोड़ के पास स्थित महादेव लुब्रिकेंट में पुलिस ने दबिश देकर पेट्रोल में चल रही मिलावट के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफास करने में बड़ी सफलता मिली है,,,पुलिस ने डिपो से करीब 30 लाख रूपये के 20 हजार लीटर ऑयल सहित 3 टेंकर और भारी मात्रा में अन्य सामान को जप्त किया है इस कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है वही पुलिस को चकमा देकर अन्य दो आरोपी फरार हो गए है जिसकी पतासाजी की जा रही है,,मुख्य आरोपी के ऊपर एसपी ने 5 हजार रूपये इनाम की घोषणा भी की है

पूरा मामला जिले के सरगांव में स्थित महादेव लुब्रिकेंट का है जहाँ जिले के एसपी पारुल माथुर को कुछ दिनों से सुचना मिल रही थी कि जिले में ऑयल में मिलावट करने का खेल चल रहा है और इस गोरखधंधे में एक गिरोह संलिप्त है इस पर जिले के एसपी ने क्राईम ब्रांच टीम और सरगांव पुलिस को मुखबिर लगाकर जानकारी एकत्र करने का निर्देश दिए इसी बिच पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि दुर्ग भिलाई का आदतन अपराधी उमेश साहू के सरगांव स्थित डिपो में भारी मात्रा में ऑयल में मिलावट किया जा रहा है इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापा मार कार्यवाही करते हुए 3 टेंकर में भरे करीब 20 हजार लीटर ऑयल को जप्त किया साथ ही मोटर पम्प,पाइप को भी जप्त किया इस बिच पुलिस को आते देख मुख्य आरोपी उमेश साहू और उसका साथी उपेंद्र सिंह मौका पाकर फरार हो गए वही एक आरोपी चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कई धाराओं में कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है वही फरार हुए दोनों आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुटी हुयी है इस मामले में एसपी पारुल माथुर ने बताया कि इस मामले की जाँच में पता चला है कि ऑयल में मिलावट करने वाला बड़ा गिरोह चल रहा है जिनके द्वारा ये अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है इस कार्यवाही में पुलिस के द्वारा करीब 30 लाख रूपये के ऑयल सहित 3 टेंकर और अन्य सामने को भी जप्त किया वही एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है वही दो आरोपी जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है उनकी पतासाजी की जा रही है वही एसपी ने बताया कि फरार हुए मुख्य आरोपी के ऊपर 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की गयी है आरोपी के जानकारी देने वाले को यह ईनाम की राशि दी जायेगी

बहरहाल… मुंगेली एसपी पारुल माथुर के द्वारा जिस तरह से इस गिरोह का पर्दाफास किया है उससे काले कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है इससे पहले भी एसपी के द्वारा सरगांव इलाके में बड़ी कार्यवाही करते हुए कोल डिपो को शील किया गया था

error: Content is protected !!