चुनाव आयोग ने भोपाल में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कांफ्रेंस के आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। पात्रा ने शनिवार को एमपी नगर में सड़क किनारे प्रेस कांफ्रेंस कर नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा था।
विपक्षी दल कांग्रेस ने दावा किया था कि भाजपा नेता की प्रेस कांफ्रेंस बिना अनुमति लिए और सार्वजनिक संपत्ति (रोड) पर की गई थी। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की थी। मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी वीएल कांता राव ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। आयोजकों ने नियमों का उल्लंघन किया है।