रायपुर। रंगदारी टैक्स वसूली पर सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है। बघेल ने कहा है कि प्रदेश में कानून का राज रहेगा। रंगदारी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कांग्रेस नेताओं के ऑडियो वायरल होने के बाद सीएम ने सख्ती बरती है। सीएम ने डीएमएफ की बैठक को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक रविवार शाम तक लिस्ट जारी हो जाएगा।
पिछली बैठक में एक भी प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया था। मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विरोध के बाद एक भी प्रस्ताव पारित नहीं हुआ था।