बिलासपुर। शहर के तिफरा क्षेत्र में आसमाजिक तत्वों ने जमकर बवाल मचाया एक आटो रिक्शा को नाला में फेंका आधा दर्जन ठेलो को तोड़ा यहां तक कि नगर निगम के पंप हाउस को भी उखाड़ कर नाले में डाल दिया, पीड़ित और मौहले वालों के सूचना पर पुलिस मौके पहुंच गई है।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में
आसामाजिक तत्वों ने बीती रात को जम कर बवाल मचाया गोखले नाला करीब खड़े सवारी ऑटो को नाला में फेंका और आधा दर्जन ठेलो में तोड़फोड़ की और कुछ ठेलो को पलटा दिया, यहां नगर निगम के पंप हाउस को भी नही बक्शा उखड़ कर गोखले नाला में फेक दिया। लोगों का कहना है कि रात को मोहल्ले में मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था कुछ मोहल्ले की ही लड़को का काम हो सकता है।
पार्षद लक्ष्मी साहू ने बताया की सुबह इस घटना की सूचना मिली तो मौके पहुंच कर हालात को देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दिया गया पुलिस मौके पर पहुंच गई है, तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले गई है, बहुत जल्द सबके सामने होगा इस घटना को क्यों और किसके द्वारा किया गया है।