नई दिल्ली, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा मोटर्स ने आज अपनी नई और दमदार SUV “टाटा क्रूज़ा” को लॉन्च कर दिया। यह कार न केवल शानदार डिज़ाइन के साथ आती है, बल्कि इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस का भी शानदार संयोजन है।
लॉन्च इवेंट की खास बातें:
कार को दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया, जिसमें कंपनी के टॉप अधिकारियों के साथ-साथ ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े तमाम दिग्गज मौजूद रहे। इस मौके पर टाटा मोटर्स के CEO श्री निखिल राठी ने कहा, “टाटा क्रूज़ा भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। हम एक बार फिर बाजार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने जा रहे हैं।”
कार की खासियतें:
इंजन: 1.5L टर्बो पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन विकल्प
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक
सेफ्टी: 6 एयरबैग, ADAS फीचर्स, ABS, EBD
टेक्नोलॉजी: 12.3 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
माइलेज: पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 18 km/l, डीजल में 22 km/l
कीमत और वेरिएंट:
“टाटा क्रूज़ा” की एक्स-शोरूम कीमत ₹11.99 लाख से शुरू होकर ₹18.49 लाख तक जाती है। यह SUV कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी – XE, XM, XT, XZ और XZ+।
प्रतिस्पर्धा:
इस नई SUV का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Mahindra XUV300 से होगा।