Saturday, August 30, 2025
Homeव्यापारपंजाब नेशनल बैंक (PNB) दे रहा प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, 29...

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दे रहा प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, 29 सितंबर से पहले उठा लें लाभ…

आज के दौर में महंगाई के कारण घर या दुकान खरीदना बेहद कठिन हो गया है. किन्तु पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपको इसका सुनहरा मौका दे रहा है. देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक से आप सस्ती दर पर संपत्ति खरीद पाएंगे. दरअसल, PNB ने रेजिडेंशियल/कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज की देशव्यापी ऑनलाइन मेगा ई-नीलामी (ऑक्शन) की घोषणा की है. ये नीलामी 15 और 29 सितंबर को होगी. इसकी जानकारी खुद बैंक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

दरअसल, PNB उन प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है जो डिफॉल्टर की श्रेणी में आ गए हैं. मतलब ये कि संपत्ति गिरवी रखकर लोन लिया गया, किन्तु उसका भुगतान नहीं किया गया है. बैंक ऐसे ही डिफॉल्टर की प्रॉपर्टी नीलाम करेगा. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यदि आप नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो पहले पंजीकरण करना होगा. ये पंजीकरण e-Bkray (e-B-क्रय) पोर्टल https://ibapi.in पर जाकर करना होगा.

ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा आवश्यक KYC दस्तावेज अपलोड करने होंगे. ये दस्तावेज 2 कामकाजी दिनों में वेरिफाई होंगे. वेबसाइट पर जाकर आप इस नीलामी की प्रक्रिया के अलावा नियम व कानून, बिड साइज, सम्पत्तियों की वैल्यू और लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest