ताज़ाख़बर36गढ़:- पश्चिम बंगाल में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी की टीम ने मालादा रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल से एक शख्स के कब्जे सो दुर्लभ प्रजाति की दो छिपकिली जब्त किए है.
जब्त किए गए छिपकिली का नाम टोको बताया जा रहा है जो दुर्भल प्रजाति है और इससे डायबिटीज, कैंसर, नपुंसकता और एड्स की परंपरागत दवाइयों के निर्माण में होता है. इसकी मांग चाइनीज ट्रेडिशनल मेडिसिन में भी है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस छिपकिली की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ कर रही है और इस रैकेट के तार को खंघालने में जुटी है