Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यजिला कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में मोहम्मद जस्सास और अनिल सिंह चौहान...

जिला कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में मोहम्मद जस्सास और अनिल सिंह चौहान को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

बिलासपुर। ताज़ाख़बर36गढ़:- आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तर पर प्रवक्ताओं की सुंची जारी किया है जिसमे बिलासपुर से मोहम्मद जस्सास और अनिल सिंह चौहान को मिली है जबकि शहर स्तर पर ऋषि पाण्डेय और भास्कर यादव को पतावक्ता की कमान सौंपी गई है।

मालूम हो कि आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के विभिन्न जिलों में पदाधिकारियों की नियुक्ति में विस्तार करते हुए नई नियुक्तियां की है। जिसमे बिलासपुर से पूर्व छात्र नेता और स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल के करीबी रहे मोहम्मद जस्सास को प्रवक्ता की कमान दी गई है। मालूम हो कि मोहम्मद जस्सास ने अपने राजनीतिक कैरियर में लोकसभा, विधानसभा, नगर पालिका के पार्षद एवं महापौर चुनावो में कैम्पेनिंग कर चुके है जिनके तथ्यात्मक उद्बोधन का लाभ लगातार कांग्रेस पार्टी को मिलता आ रहा है। जबकि जिला ग्रामीण कांग्रेस में मोहम्मद जस्सास के अलावा अनिल सिंह चौहान को भी प्रभार दिया गया है। वही बिलासपुर शहर कांग्रेस में ऋषि पाण्डेय और भास्कर यादव को जगह दी गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रवक्ताओं की नई सूची जारी करते हुए नव नियुक्त प्रवक्ताओं की सूची में बहुत से नए और पुराने चेहरों को भी जगह दी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नव नियुक्त प्रवक्ताओं की आगामी 28 जून को कांग्रेस भवन रायपुर में जिला प्रवक्ताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एआईसीसी के प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस करेंगे।

जिलावार नव-नियुक्त प्रवक्ताओं की सुंची

जांजगीर-चांपा रफीक सिद्धिकी, शिशिर द्विवेदी, दुर्ग शहर संदीप श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा, नासीर खोखर, सुशील भारद्वाज, अंशुल पांडेय, दुर्ग ग्रामीण मनीष जग्यासी, निलेश चौबे, रायगढ़ ग्रामीण सूरज तिवारी, कैलाश गुप्ता, गोल्डी नायक, रायगढ़ शहर हरेराम तिवारी, राजेश भारद्वाज, अनिल शुक्ला, संजय देवांगन, बालोद प्रकाश नाहटा, रतीराम कोसमा, मुंगेली अरविंद वैष्णव, शंशीकांत पांडेय, कवर्धा प्रभाती मरकाम, प्रमोद लुनिया, धमतरी निखिलेश देवान, आशीष शर्मा, डॉ. गिरीश साहू, महासमुंद नरेन्द्र दुबे, हरबंश भाई, गरियाबंद कृष्णा कुमार शर्मा, दान सिह निषाद, जगदलपुर शहर प्रकाश अग्रवाल, यशवर्धन राव, बस्तर ग्रामीण विक्रम सोढ़ी, रणजीत सिंह बख्शी, बेमेतरा अजय पांडेय, रोशन दत्ता, रायपुर शहर विकास पाठक, सायरा बानो, प्रकाश रामटेके, कामत साहू, रोशन श्रीवास, रायपुर ग्रामीण मनोज तंबोली, प्यारेलाल साहू, जशपुर सूरज चौरसिया, नटवर लाल, कोण्डागांव सगीर अहमद कुरैशी, तरूण गोलछा, बिलासपुर शहर ऋषि पांडेय, भास्कर यादव, बलौदाबाजार अयाज अहमद फारूकी, हितेन्द्र ठाकुर, कोरिया आशीष डबरे, प्रमोद सिंह, सुकमा जगन्नाथ साहू, शेख हुसैन, दंतेवाड़ा राज कुमार तामो, निशु त्रिवेदी, राजनांदगांव शहर इकरामुद्दीन सोलंकी, शुभम शुक्ला, राजनांदगांव ग्रामीण रूपेश दुबे, अनुराग तुर्रे, राहुल तिवारी, अब्दुल खालीक, नारायणपुर अजय देशमुख, रवि देवागंन, बीजापुर ज्योति कुमार, जगदेव मांझी, बिलासपुर ग्रामीण ,मोहम्मद जस्सास, अनिल सिंह चौहान कोरबा शहर सुरेश अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा ग्रामीण गोपाल यादव, अजय जायसवाल, सरगुजा द्वितेन्द्र मिश्रा, सीमा सोनी, शिव प्रसाद अग्रहरी, रोजालिया एक्का, विनोद सिंह, सूरजपुर रामकृष्ण ओझा, आशीष यादव, बलरामपुर सुनील सिंह (अधि.), अशोक सिंह, कांकेर, सुनील गोस्वामी, राजेश तिवारी (अधिवक्ता), अमिताभ भट्ाचार्य, नरेन्द्र यादव।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!