Advertisement
स्वास्थ्य

कमजोर पाचन तंत्र की वजह से होने वाल रोग,पीलिया का घरेलू इलाज

ताज़ाख़बर36गढ़:- कमजोर पाचन तंत्र की वजह से होने वाल रोग पीलिया कई बार इस कदर बढ़ जाता है की यह जानलेवा हो जाता है। पीलिया के दौरान शरीर में रक्त निर्माण की प्रक्रिया रुक जाती है जिससे शरीर पीला दिखने लगता है क्योकि खून की कमी हो जाती है। वैसे तो पीली के कई सारे इलाज है लेकिन घरेलू नुस्खे इसमें बहुत कारगर होते है। आइये जानते है पीलिया के घरेलू इलाज

पीलिया में प्याज बहुत फायदेमंद है। एक प्याज को बारीक काटे और इसमें पीसी काली मिर्च और थोडा सा नमक और एक नीम्बू मिलाकर इसका सेवन करे जिससे पीलिया में आराम मिलने लग जाएगा

  • लहसुन

लहसुन एक अच्छा एंटी बायोटिक होता है और यह पीलिया के दौरान हलके बुखार को कम करने के साथ साथ लीवर को भी सही करता है। लहसुन की कुछ कलिया ले और इन्हें दूध में मिलाएं और इसका सेवन करे जिससे पीलिया दूर होने लगता है

  • चने की दाल

रात के समय एक कटोरी चने की दाल भिगोकर रख दे और सुबह इसका पानी निकाल दे और इस दाल को चने के साथ मिलाकर खाएं जिससे पीलिया में राहत मिलती है। दाल को बढिया तरीके से चबा चबाकर खाएं जिससे आपको जल्दी आराम मिलेगा

  • नीम्बू

नीम्बू में विटामिन होता है जो पीलिया को दूर करता है और साथ साथ यह लीवर को भी फायदा पहुचाता है।पीलिया से गर्सित होने पर हर एक घंटे में एक नीम्बू को एक ग्लास पानी में निचोड़कर सेवन करे जिससे आपको पीली से बहुत जल्दी आराम मिल जाएगा

  • टमाटर

पीलिया में टमाटर का सेवन करना बेहद फायदेमंद साबित होता है। एक ग्लास टमाटर के रस में नमक और काली मिर्च का पव्दर मिलाएं और सेवन करे जिससे आपको पीलिया में बहुत जल्दी राहत मिलेगी

  • गन्ने का रस

पीलिया में गन्ने का रस बहुत कारगर माना जाता हिया उर इसके सेवन से पीलिया पूर्णतः खत्म होने लग जाता है। आप रोजाना सुबह एक ग्लास गन्ने का रस पियें

  • नीम

नीम के फायदे हम सबको पता है और कई सारी बिमारियों का इलाज है। पीलिया होने पर नीम के पत्तो का रस सुबह शाम एक एक चम्मच सेवन करे जिससे आपका पीलिया बहुत जल्दी दूर होने लगता है और आपके शरीर बुखार भी उतर जाता है

  • कच्चा आम

पीलिया की स्थिति में कचे आम के साथ एक चम्मच शहद और काली मिर्च मिलाकर खाने से पीलिया में आराम मिलता है और आपके मुंह का स्वाद भी सही होता है जो बुखार की वजह से कड़वा हो जाता है

  • शहद और कपूर

एक चम्मच शहद में एक चने के दाने के बराबर कपूर मिलाएं और सेवन करे जिससे आपका पीलिया दूर हो जाएगा। ऐसा आप दिन में दो बार सुबह शाम करे जिससे परिणाम बेहतर और अच्छे मिलेगे

error: Content is protected !!