बजट सत्र 2019 की शुरुआत 31 जनवरी को हो चुकी है। 1 फरवरी को एनडीए सरकार ने अपना अंतिम बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद 4 फरवरी से संसद सत्र की शुरुआत होगी। इस संसद सत्र को लेकर कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को थ्री लाइन व्हिप जारी किया है। इन व्हिप में कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद करने को कहा है।
कांग्रेस पार्टी ने सासंदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर कहा है कि वो 4 फरवरी से 8 फरवरी के बीच लोकसभा में मौजूद रहे।एक फरवरी को संसद में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश किया था। जिसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की इस आखिरी संसद सत्र का पूरा पूरा लाभ उठाने में जुट गई है।