Wednesday, January 15, 2025
Homeक्राइमपुलिस की नींद हराम करने वाले 5 चोर गिरफ्तार, गैंग ने एक...

पुलिस की नींद हराम करने वाले 5 चोर गिरफ्तार, गैंग ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को दिया था अंजाम, लाखों का माल बरामद

दुर्ग। नेवई थाना, भट्ठी थाना सहित भिलाई नगर सिटी कोतवाली क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों ने जहाँ पुलिस की नींद उड़ा दी थी, वहीं अब पुलिस ने चैन की सांस ली है। पुलिस ने भिलाई रिसाली क्षेत्र में हुए लगभग 15 चोरियों के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के ज़ेवरात और नगद समेत लगभग 6.6 लाख का माल बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक ये आरोपी अपने शौक को पूरा करने चोरियों की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ लड़के हैसियत से ज्यादा खर्च कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की,जिस पर उन्होंने अपराध को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के निशाने पर आसपास के क्षेत्र के सूने मकान होते थे और मौका पाकर ही अपनी वारदात को अंजाम देते थे।

चोर गिरोह का मुख्य सरगना मोनेश साहू और आलोक कतलम है जो अपने साथी राहुल ठाकुर, लीमेश ठाकुर और मयंक ठाकुर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे और चोरी का माल ज्वेलर्स में काम करने वाले महेश सोनी को खपाते थे। मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आलोक कतलम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी आलोक की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!