Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़इंसान के क्रूरता से दो दर्जन गौवंशो की मौत, भूखी-प्यासी गायों को...

इंसान के क्रूरता से दो दर्जन गौवंशो की मौत, भूखी-प्यासी गायों को बना रखा था बंधक, पुलिस ने दर्ज किया FIR आरोपी फरार…

बिलासपुर/मुंगेली: एक ओर जहां खुले आसमान के नीचे गौवंशो बारिश और तपिश का सामना करने को मजबूर हैं। वहीं, दूसरी ओर भूख और प्यास से मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। 24 घंटा भी नही बीता हैं पथरिया- मुंगेली रोड लछनपुर मोड़ के पास ट्रक चालक ने सड़क पर बैठी गायों को रौंद डाला था। इनकी जिम्मेदार लोग भी सुध नहीं ले रहे है। इसी लापरवाही का नतीजा है कि मुंगेली जिला के पथरिया से दिल दहला देने वाली घटना घटी है। भूख और प्यास से दो दर्जन अधिक गौवंशो की मौत हो गई और घायल मवेशियों को इलाज के लिए मुंगेली पशु चिकित्सालय भेजा गया है।

बता दें कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड पथरिया व नगर पंचायत पथरिया वार्ड क्र 14 का मामला है। आसपास रहने वालो का आरोप है कि छेदी लाला एक गौ तस्कर है। स्थानीय लोगों का कहना है की छेदीलाल आसपास के गांवो से गायों को इकट्ठा करके। इसी तरह अपने घर की बाड़ी में बांधकर रखता था जिन्हें वह तखतपुर के मवेशी बाजार में बेच देता था। कीचड़ भरी दलदली ज़मीन में बंधे होने और भूख प्यास के चलते इन गायों की मौत हो गई। जब गौवंशो की मौत का मामला उजागर हुआ तो छेदीलाल फरार हो गया। जानकारी मिलने के बाद पथरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और फरार छेदीलाल के कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!