Monday, December 23, 2024
Homeअन्यताज़ाखबर36गढ़ के खबर का हुआ जबरदस्त असर, सीएसपी और टीआई पहुंचे बच्ची...

ताज़ाखबर36गढ़ के खबर का हुआ जबरदस्त असर, सीएसपी और टीआई पहुंचे बच्ची के घर…अपने सुझबुझ से टाला था बड़ा हादसा…

बिलासपुर। ताज़ाखबर36गढ़ की खबर का बड़ा जबरदस्त असर हुआ है, खबर पोस्ट होने के चंद घंटे बाद ही पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंचकर बच्ची से पूछताछ कर सीसीटीवी वीडियो खंगालते हुए जांच में जुट गई है।

बता दें कि ताजाखबर36गढ़ ने 20 नवंबर को शहर के जबड़ापारा में संभावित घटने वाली  की घटना के मामले में पड़ताल किया था। जिसमें एक मार्कफेड के रिटायर्ड अधिकारी के घर पर झारखंड नंबर वाली कार सवार अज्ञात लोगों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी। पर 12 वर्षीय बच्ची की समझदारी और सूझबूझ ने उनके इस मंसूबे को नाकाम कर दिया। जैसे ही ताजाखबर36गढ़ को इसकी जानकारी लगी तब हमने पूरी सीसीटीवी फुटेज खंगाला और बच्ची उसके दादा और पड़ोसियों से मामले की जानकारी ली। जानकारी में पता चला कि इस घटना की शिकायत की शिकायत सरकंडा थाने में 21 नवंबर को की गई थीl पर 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गंभीर नहीं है और अब तक जांच और पूछताछ के लिए नहीं पहुंची। ताजाखबर36गढ़ ने शाम 5:00 बजे खबर अपने न्यूज वेबसाइट से खबर पोस्ट करने के महज कुछ घंटे के भीतर ही थाना प्रभारी सारकंडा उत्तम कुमार और सीएसपी कोतवाली मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

12 वर्षीय बच्ची के सुझबुझ से टला बड़ा हादसा, थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस नही दिख रही है गंभीर…देखें वीडियो

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!