Advertisement
राजनीति

बिलासपुर: संसदीय सचिव के खिलाफ सतनामी समाज के लोगों ने लगाया गंभीर आरोप, किया कलेक्ट्रेट का घेराव…

तखतपुर विधानसभा के ग्राम काठा कोनी की है, 31 दिसंबर को तखतपुर विधानसभा के ग्राम कांठा कोनी में सतनामी समाज के द्वारा जयंती कार्यक्रम रखा गया था, जहां पर मंच में

बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा के अनुसूचित जाति समाज के नेताओ के साथ तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह द्वारा दुर्व्यवहार करने व अपमानित करने का आरोप लगाते हुए तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों सामाजिक नेता और कार्यकर्ताओ ने बिलासपुर पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और भविष्य में रश्मि आशीष सिंह को किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करने का बात कही।

इस पुरे मामले की शिकायत, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शिव डहरिया, नगरी प्रशासन मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को भेजी गई है और पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को पहले ही दी जा चुकी है, विधायक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित होने के बाद, अनुसूचित जाति समाज के नेताओ को किसी भी झूठे केस में फंसाने, व जान मॉल की हानि होने, या फिर किसी अप्रिय घटना या दुर्घटना घटित होने की स्थिति में तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह होंगे, ऐसा प्रस्ताव और आवेदन मुख्यमंत्री व मंत्रियों और उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक तखतपुर विधानसभा के ग्राम काठा कोनी की है, 31 दिसंबर को तखतपुर विधानसभा के ग्राम कांठा कोनी में सतनामी समाज के द्वारा जयंती कार्यक्रम रखा गया था, जहां पर मंच में सामाजिक नेता-संजीव खांडे व अन्य पहले से बैठे हुए थे, उनका आरोप है की तभी छेत्रीय विधायक रश्मि आशीष सिंह वहां पहुंची, जिसे देखकर सामाजिक नेता मंच से उतर कर किनारे से बाहर जा रहे थे, सामाजिक नेताओ की माने तो बाहर जाने का एक ही कारण था की तखतपुर विधायक की अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के साथ जातिवाद, भेदभाव, रवैया अपनाना है, उनका आरोप है की विधायक उनके पास चली आई और तेज आवाज में बोलने लगी, कहां मुंह छुपाके भाग रहे हो।

बिलासपुर: तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह के विरुद्ध सर्वसहमति से निंदा प्रस्ताव पारित…जानें पूरा मामला…

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ही पहले भी उनके द्वारा कई जगह अनुसूचित जाति समाज के लोग मुझे वोट नही दिए हो उनका काम नही करूंगी, मैं पूर्व विधायक ठाकुर बलराम सिंह की बहु और रोहनी कुमार बाजपेई की बेटी हुं कभी झुकूंगी नही बोलना, जनप्रतिनिधियों और जनता से भी रश्मि आशीष सिंह द्वारा रे,बे तू, तड़ाक जैसे शब्दो का उपयोग करना आम बात है का, गंभीर आरोप लगाया है।

जिसके कारण आज पूरे तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने तखतपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह के खिलाफ सतनामी समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है, आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए रश्मि आशीष सिंह को संसदीय सचिव पद से हटाने की मांग की है।

error: Content is protected !!