
बिलासपुर, 20 मई 2025 – बिलासपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यश चावला, जो पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था, को खजराना, इंदौर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड के बाद बिलासपुर लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया।
प्रकरण की शुरुआत उस वक्त हुई जब बिरकोना, थाना कोनी निवासी प्रार्थी अविनाश साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे 08 जून 2022 से 15 अगस्त 2022 के बीच गूगल पे के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग में फायदा दिलाने का झांसा देकर कुल 2,88,000 रुपए ठगे गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर लगातार आरोपी की खोजबीन की जा रही थी। साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन खजराना, इंदौर में ट्रेस की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को इंदौर भेजा गया, जहां तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी यश चावला, उम्र 34 वर्ष, निवासी श्रीराम कॉलोनी कैलाशपुरी, बंगाली स्क्वायर थाना खजराना जिला इंदौर (म.प्र.) से पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया। उसके मेमोरेंडम कथन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर 20 मई 2025 को बिलासपुर के न्यायालय में पेश किया गया।
इस सफल कार्रवाई में थाना कोनी के प्रभारी किशोर केंवट, प्र.आर. अशफाक अली, आरक्षक अविनाश पांडे, रक्षित केंद्र से निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन एवं आरक्षक दीपक मरावी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
पुलिस अधीक्षक ने इस टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यवाहियों का उद्देश्य साइबर फ्रॉड व धोखाधड़ी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाना है। बिलासपुर पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है और आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।