Wednesday, December 11, 2024
Homeखेलभारत मे इन 10 चैनलों पर होगा आईपीएल 2018 का प्रसारण, हिंदी,...

भारत मे इन 10 चैनलों पर होगा आईपीएल 2018 का प्रसारण, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल में देख सकेंगे आईपीएल

भारत मे इन 10 चैनलों पर होगा आईपीएल 2018 का प्रसारण, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल में देख सकेंगे आईपीएल

इसे भी पढ़े…मंत्री अमर का जूता मारने वाले बयान पर कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय ने साधा निशाना

आईपीएल 2018 की शुरुवात 07 अप्रैल से हो रही है और इसके पहले मैच के चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मुम्बई इंडियंस से होगा।

Sportzpari: वर्तमान समय मे क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर लीग माने जाने वाली आईपीएल के 11वें सीजन की शुुुरुवातत 7 अप्रैल से होगी। आईपीएल 2018 में होंंने वाले सभी मैचों का प्रसारण भारत में 10 चैनलों पर होगा। आपको बता दें कि इस बार की आईपीएल के मैचों का भारत में प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया ने 11000 करोड़ की कीमत पर खरीद रखें हैं। इस कारण अब IPL 2018 का प्रसारण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क पर नहीं होगा।

इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में 8 अलग-अलग टीमें एक दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगी। आईपीएल के फाइनल मैच में 27 मई 2018 को अंकतालिका में सबसे ऊपर रहने वाली टॉप 02 टीमों के बीच खेला जाएगा।

07 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स 01 और स्टार स्पोर्ट्स 01 HD तथा स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 01 और सलेक्ट HD में आईपीएल के प्रसारण अंग्रेजी में किया जाएगा। वही स्टार स्पोर्टस हिंदी 01 और स्टार स्पोर्टस हिंदी 01 HD पर आईपीएल2018 का प्रसारण हिंदी में किया जाएगा।

इसे भी पढ़े…बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तड़के 5 बजे गांव में दबिश देकर पकड़ा महुआ शराब का जखीरा!…

हिंदी और अंग्रेजी के अलावा आईपीएल 2018 के प्रसारण तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली में भी किया जाएगा। तमिल भाषा मे आईपीएल 2018 के प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 01 तमिल में किया जाएगा। तेलुगु भाषा में आईपीएल 2018 के प्रसारण MAA Movies पर, कन्नड़ भाषा मे आईपीएल 2018 का प्रसारण Suvarna Plus पर तथा बंगाली भाषा में आईपीएल 2018 के प्रसारण Jalsha Movies पर किया जाएगा। Play Quiz: आईपीएल से जुड़े 10 आसान सवालों के जवाब देकर जीते 500₹ तक का Paytm कैश

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!