Advertisement
छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार के राज में जवानों ने बस्तर में मार गिराए 15 नक्स​ली, पर्चा फेंककर की पुष्टि

सुकमा: जिले के जगरगुंडा में एक बार फिर नक्सलियों ने पर्चा फेंककर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर 14 सितम्बर को कोत्तागुड़ा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। नक्सलियों ने सरकार पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार ने एक ग्रामीण समेत 15 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों ने अपने पर्चे में 15 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। यह पर्चा दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी ने फेंका है।

गौरतलब है कि डीआरजी जवानों ने मुठभेड़ में 14 सितंबर को कोत्तागुड़ा इलाके में तीन नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं, मुठभेड़ के बाद जवानों ने इंसास राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए थे।

error: Content is protected !!