Advertisement
नगर निगमबिलासपुर

महापौर व एआईसी सदस्यों ने वार्डों में किया निरीक्षण, गुणवत्ताविहीन स्लैब मिलने पर लगाई ठेकेदार को फटकार

बिलासपुर-(ताज़ाख़बर36गढ़) वार्डों में आवश्यकता के छोटे-छोटे निर्माण कार्य कराने के लिए कायाकल्प अभियान का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इस दौरान सुबह व दोपहर दोनों ही पाली में महापौर किशोर राय,एमआईसी सदस्य व  अधिकारियों द्वारा विभिन्न वार्डों में निरीक्षण किया गया

मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार शहर के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार छोटे-छोटे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए महापौर संबंधित जनप्रतिनिधि व जोन प्रभारियों को कार्यों की सूची बनाने के लिए कहा गया। इसपर महापौर किशोर राय व जनकार्य प्रभारी उमेशचंद्र कुमार, जल विभाग प्रभारी रमेश जायसवाल, स्वास्थ्य प्रभारी श्याम साहू व एल्डरमेन मनीष अग्रवाल ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे से वार्ड क्रमांक 1 विकास नगर, वार्ड क्रमांक 3 नेहरू नगर, शांति नगर, ठेका डबरी, 27 खोली आदि क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वार्डों में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों के साथ छोटे-छोटे कार्य जैसे स्लैब डालना, स्लैब को व्यवस्थित करना, अधूरी नाली को पूर्ण करना, जनकार्य के पेच वर्क की सूची बनाकर जल्द निर्माण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस दौरान इन वार्डों में साफ-सफाई, पेय जल उपलब्धता, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। इसी तरह दोपहर 3 बजे द्वितीय पाली में में वार्ड क्रमांक 17 विनोबा नगर, वार्ड क्रमांक 19 विद्या नगर, तारबाहर व डीपूपारा क्षेत्र का दौरा किया गया और निर्माण कार्यों की सूची बनाई गई। इस दौरान डीपूपारा तालाब में समुचित सफाई नहीं मिलने पर संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को बुलवाकर तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान ईई राजकुमार मिश्रा, रामावतार चैहान, एई प्रवीण शुक्ला व अन्य सब इंजीनियर शामिल थे।

ठेकेदार को लगाई गई कड़ी फटकार

डीपूपारा क्षेत्र के नाली में गुणवत्ताविहीन स्लैब डालने पर महापौर किशोर राय ने ठेकेदार थामस एंथोनी को कड़ी फटकार लगाते हुए स्लैब बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य कार्यों में गुणवत्ताविहीन मिलने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी गई। इस पर ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह में नए स्लैब डालने की बात कही गई।

error: Content is protected !!