Advertisement
दुनियादेश

केमिस्ट्री / मोदी ने ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ के नारे को याद किया; ट्रम्प ने कहा- क्या मुंबई में एनबीए देखने मुझे बुलाएंगे?

  • अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री ने पहली बार भारतीय समुदाय को एक साथ संबोधित किया
  • मोदी ने कहा- प्रेसिडेंट ट्रम्प मुझे टफ नेगोशिएटर कहते हैं, लेकिन वे खुद भी आर्ट ऑफ द डील में माहिर हैं
  • संबोधन खत्म होने के बाद मोदी ट्रम्प का हाथ थामकर ह्यूस्टन के स्टेडियम में घूमे और लोगों का अभिवादन किया

ह्यूस्टन. हाउडी मोदी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच अलग तरह की केमिस्ट्री नजर आई। रविवार को दोनों नेता एक साथ भारतीय समुदाय को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां मोदी ने ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ का नारा याद किया, तो ट्रम्प ने भारत और मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। ट्रम्प ने मजाकिया अंदाज में मोदी से यह भी पूछा कि क्या उन्हें अगले हफ्ते मुंबई में एनबीए बॉस्केटबॉल का मैच देखने बुलाएंगे? वहीं, मोदी ने ट्रम्प को ‘आर्ट ऑफ द डील’ में माहिर बताया।

ट्रम्प को धरती पर मौजूद हर व्यक्ति जानता है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा- “गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन। गुड मॉर्निंग टेक्सास। गुड मॉर्निंग अमेरिका। हमारे साथ बेहद खास व्यक्ति (डोनाल्ड ट्रम्प) मौजूद हैं। उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। इस धरती पर मौजूद हर व्यक्ति उनके नाम से परिचित है। उनका नाम वैश्विक राजनीति के संदर्भ में होने वाली हर बातचीत में आता है। वे अमेरिका जैसे महान देश में सर्वोच्च पद हासिल करने से पहले भी काफी चर्चित रहे। उन्होंने सीईओ से लेकर कमांडर-इन-चीफ, राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था और सुरक्षा मामलों का सफर तय किया है। उन्होंने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है। ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि आज राष्ट्रपति यहां मौजूद हैं।’’

‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’
मोदी ने कहा, ‘‘मैं जब भी उनसे (राष्ट्रपति से) मिलता हूं, उनका दोस्ताना, गर्मजोशी और ऊर्जा से भरा व्यक्तित्व पाता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प… ये असाधारण और अभूतपूर्व क्षण है। हम जब कभी आपस में मिले, उनका रवैया हमेशा अच्छा और सकारात्मक रहा। मैं उनके नेतृत्व, अमेरिका के प्रति उनके जुनून और अमेरिका को दोबारा महान बनाने उनके संकल्प का भी कायल हूं। उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था काे दोबारा मजबूत बना दिया है। उन्होंने अमेरिका को काफी कुछ दिया है। दोस्तों! हम भारत के लाेग प्रेसिडेंट ट्रम्प के इस नारे ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ से जुड़ाव महसूस करते हैं। उन्होंने दीपावली भी भारतीयों के बीच मनाई थी। जब मैं उनसे पहली बार मिला तो उन्होंने कहा कि भारत का सच्चा दोस्त व्हाइट हाउस में बैठा है। आपकी आज यहां मौजूदगी इस बात की गवाह है।’’

ट्रम्प मुझे टफ नेगोशिएटर मानते हैं : मोदी

मोदी ने कहा, ‘‘प्रेसिडेंट ट्रम्प मुझे टफ नेगोशिएटर कहते हैं, लेकिन वे खुद भी द आर्ट ऑफ द डील में माहिर हैं। मैं उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूं। मैं चाहूंगा कि आप सपरिवार भारत आएं। आप हमें स्वागत करने का अवसर दें। हम दोनों की ये दोस्ती भारत-अमेरिका के साझा सपनों और उज्ज्वल भविष्य को नई ऊंचाई देगी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा- ‘‘हम इतिहास बनता देख रहे हैं। नई दिल्ली से न्यूजर्सी और हैदराबाद से ह्यूस्टन तक लोगों की निगाहें इस क्षण पर हैं। 2017 में आपने मुझे अपने परिवार से मिलवाया था। आज मुझे अपने परिवार से आपको मिलवाने का मौका मिला है।”

ट्रम्प ने कहा-  प्रधानमंत्री मोदी! मुंबई में एनबीए का मैच देखने का क्या आप मुझे बुलाएंगे?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम भारत से निवेश का स्वागत करते हैं। दुनियाभर के देश अमेरिका में निवेश कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था है। भारतीयों ने अमेरिका में इतना पहले कभी निवेश नहीं किया, जितना आज कर रहे हैं। अमेरिकी एक्सपोर्ट को हम भारत में बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेक इन यूएसए ब्रांड के प्रोडक्ट्स को हम भारतीयों तक पहुंचाना चाहते हैं। अगले हफ्ते हजारों लोग मुंबई में पहला एनबीए गेम देखने के लिए जुटेंगे। क्या आप मुझे न्योता भेजेंगे प्रधानमंत्री मोदी? मैं आ सकता हूं। मैं आ सकता हूं।’’

‘भारतीयों ने अमेरिका को गर्व महूसस कराया है’

ट्रम्प ने अपने प्रशासन की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका में मेरे प्रशासन में अर्थव्यवस्था ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। पहली बार अल्पसंख्यकों और महिलाओं को काम के मौके मिल रहे हैं। हमने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी टैक्स कटौती की है। प्रधानमंत्री और मैं यहां हर उस चीज का जश्न मनाने आए हैं, जो भारतीयों और अमेरिकियों को एकजुट करती है। अमेरिका में 40 लाख भारतीयों पर हमें गर्व है। आपने भी अमेरिका को गर्व महसूस कराने में योगदान दिया है। मेरा प्रशासन आपके लिए हमेशा मौजूद है।’’

‘भारत के लिए सीमा की सुरक्षा महत्वपूर्ण’
ट्रम्प ने अपने भाषण में इस्लामिक आतंकवाद का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका, दोनों मानते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं को सुरक्षा करनी होगी। मेरे प्रशासन ने अब तक इसी पर काम किया है। जो हमारे देश के लिए खतरा हैं, उन्हें अमेरिका में प्रवेश न मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। सीमा की सुरक्षा भारत के लिए भी इतनी ही महत्वपूर्ण है। हम अभूतपूर्व कदम उठा रहे हैं और दक्षिण से अवैध अप्रवासियों को रोकने की व्यवस्था कर रहे हैं। हम उन वैध प्रवासियों के आभारी हैं, जो कड़ी मेहनत करते हैं और टैक्स देते हैं। हम अवैध रूप से आने वालों को मुफ्त सुविधाएं नहीं देना चाहते। मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई नेता अवैध प्रवासियों को वैध प्रवासियों के हक की सुविधाएं लेने दे।’’

‘हम स्पेस फोर्स बना रहे, भारत से सहयोग की उम्मीद’
ट्रम्प ने कहा, ‘‘भारत में एलएनजी का एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर है। अमेरिका और भारत सुरक्षा के मामलों पर भी रिश्तों को मजबूत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही भारत के साथ नई डिफेंस डील होंगी। हम स्पेस फोर्स बना रहे हैं। भारत से भी स्पेस कोऑपरेशन की उम्मीद है। भारत-अमेरिका के बीच नवंबर में टाइगर ट्रायम्फ नाम से दोनों देशों के बीच तीनों सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास होगा।’’

‘अमेरिका-भारत मिलकर लोगों को गरीबी से बाहर निकालेंगे’

ट्रम्प ने कहा, ‘‘आखिर में यह कहना चाहूंगा कि अमेरिका हमेशा से देशभक्तों और जोखिम उठाने वालों का देश रहा है। हर दिन अमेरिका में बसे भारतीय नई कहानी लिख रहे हैं। अमेरिका और भारत का नया भविष्य बना रहे हैं। इस दृष्टिकोण के लिए हम भारत से अपने रिश्ते मजबूत कर रहे हैं। हम दोनों मिलकर रिश्तों को आगे बढ़ाएंगे। हम मिलकर नई टेक्नोलॉजी बनाएंगे और लोगों को गरीबी से बाहर लाने का काम करेंगे। हम अपने मूल्यों को आगे बढ़ाएंगे। अमेरिका और भारत, मिलकर अपने-अपने देशों को महान, नागरिकों को समृद्ध बनाएंगे। मैं भारत के महान नेता और व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

error: Content is protected !!