Advertisement
छत्तीसगढ़

सोलर पंप में सब्सिडी दिलाने के नाम पर सरपंच सहित ग्रामीणों को लगाया चूना, लाखों रूपए लेकर हुए फरार

अंबिकापुर: जिले के दरिमा दरिमा थाना क्षेत्र के एक गांच के सरपंच और ग्रामीणों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अरोपियों ने सोलर पंप में सब्सिडी दिलाने के नाम पर सरपंच और ग्रामीणों को 17 लाख 50 हजार रूपए का चून लगाकर फरार हो गए। मामले को लेकर ग्रामीणों ने दरिमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र के पोंडीकला गांव में बीते दिनों कुछ अज्ञात लोग आए। इस दौरान उन्होंने सरपंच और ग्रामीणों को सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी दिलाने की बात कही। आरोपियों के झांसे में आकर ग्रामीणों ने उन्हें सोलर पंप लगाने के लिए लगभग 17 लाख 50 हजार रूपए दे दिए। पैसे लेकर आरोपीप कुछ दिनों बाद आकर सोलर पंप देने की बात कहकर चले गए और आज तक लौटकर नहीं आए।

error: Content is protected !!