Advertisement
राजनीति

विधानसभा चुनाव 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की 2 टूक, जीतने योग्य नेताओं को ही मिलेगा टिकट…

बघेल ने कहा कि पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करने वाले भी जानते हैं कि चुनाव जीतने लायक कौन हैं। अगर किसी योग्य

छत्तीसगढ़ में टिकट पाने के लिए कांग्रेस नेताओं की दावेदारी पर सीएम भूपेश बघेल ने 2 टूक कहा है कि जो चुनाव जीत सकते हैं,उन्हें ही टिकट मिलेगा। बघेल ने मंगलवार को कहा कि चुनाव है, तो लोग दावेदारी करेंगे ही, पिछले चुनाव भी ऐसा हुआ था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लोग दावेदारी कर रहे हैं, इससे पता चलता है कौन-कौन चुनाव लडने के लिए इच्छुक हैं। बघेल ने कहा कि पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करने वाले भी जानते हैं कि चुनाव जीतने लायक कौन हैं। अगर किसी योग्य उम्मीदवार को टिकट मिलती है, तो वह संतुष्ट हो जाते हैं, लेकिन उनसे कमतर को टिकट मिलता है, तो विरोध करते हैं।

छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान अन्य राज्यों के कांग्रेस नेताओं, विधायकों को संगठन का काम सौंपे जाने की संभावना पर बघेल ने कहा कि जल्द ही नेताओं की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी लगेगी। वहीं चंद्रयान की लैंडिग होने से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत है ,देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की रखी आधारशीला की वजह से पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है।

error: Content is protected !!