Advertisement
छत्तीसगढ़

अमरजीत भगत ने पीएम मोदी को लिया निशाने पर, बघेल के लिए कही ये बड़ी बात.. जानिए

रायपुर। विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। भगत ने सीएम बघेल की बड़ाई करते कहा कि बघेल गांधीजी के विचारों को बहुत सी योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल किया कि क्या मोदी विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के पक्ष में हैं। चाइना के साथ व्यापार संबंध खत्म करने के पक्ष में है। उन्होंने आगे कहा 10 लाख का सूट पहनकर फादर ऑफ नेशन बनने की कोशिश कर रहे हैं।

सत्र के पहले दिन गोडसे को लेकर टिपण्णी पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब शुरुआत आपकी ओर से हुई है तो आपको सुनना भी होगा। आरोप प्रत्यारोप को देखते हुए अध्यक्ष चरणदास मंहत ने कहा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर ही चर्चा करें।

error: Content is protected !!