Advertisement
बिलासपुर

भरारी सरपंच संतोषी के खिलाफ उप सरपंच, पंच और ग्रामीण महिलाओं ने खोला मोर्चा…दिया उग्र आंदोलन की चेतावनी…

बिलासपुर। भरारी सरपंच द्वारा की जा रही चावल घोटाले और मद अनियमितता के खिलाफ दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सरपंच के ऊपर जल्द कार्यवाई करने की मांग की है। कार्यवाई नही किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

दरअसल बिलासपुर के ग्राम पंचायत भरारी सरपंच के ऊपर उप सरपंच, पंच और ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया है की ग्राम सरपंच संतोषी ने अप्रैल और मई के गरीब कल्याण योजना के चावलों पर कब्ज़ा कर हितग्राहियों को नहीं दिया। इसके अलावा ग्राम विकास के लिए आए मद के राशियों में भी भारी भ्रष्टाचार किया है।

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया था पर उसने कोर्ट से स्टे ले लिया है। कोर्ट से स्टे मिलने के बाद महिला सरपंच की मनमानी और भी बढ़ गई है, जिससे ग्रामीण परेशान है। आज दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीण महिलाओं ने सरपंच के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!