Advertisement
छत्तीसगढ़

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.. देखिए

रायपुर, छत्तीसगढ़। मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की माने तो कांकेर, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर में सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है। राजस्थान के उपर बने चक्रवात के प्रभाव के कारण तेज बारिश होने के आसार बनते दिख रहे हैं।

शुक्रवार को भी राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी। शाम को भी हल्की बुंदाबांदी दर्ज की गई थी। शुक्रवार की बारिश के बाद शनिवार की सुबह गुलजार हो गई थी।

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में भी समय से पहले बर्फबारी हो गई है। बर्फबारी होने के कारण मौसम विभाग ने बयान दिया है कि इस बार वक्त से पहले ठंड पड़ेगी।

error: Content is protected !!