Advertisement
छत्तीसगढ़ज़िला प्रशासनबिलासपुर

कलेक्टोरेट जनदर्शन में आये 112 आवेदन, कलेक्टर ने शिकायतों को त्वरित निराकरण करने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद ने आज मंथन सभागार में जनदर्शन में आये नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। आज जनदर्शन में कुल 112 आवेदन आये जिसमे ग्राम लमेर, तखतपुर निवासी श्री मोहनलाल ने रेत घाट से रेत उत्खनन द्वारा वसूली गये अवैध शुल्क की शिकायत करते हुये शुल्क वापसी के लिये आवेदन दिया। जिसे एसडीएम कोटा को जांच कर कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया जबकि ग्राम भरवीडीह निवासी श्रीमती सरिताकमल ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की, जिसके लिये कलेक्टर ने सीईओ बिल्हा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये वहीं सिरगिट्टी मोहल्लेवासियों ने वार्ड नंबर 13 में यादव मोहल्ले में पेयजल की उचित व्यवस्था की मांग की गई जिसपर कलेक्टर ने सीएमओ नगर पंचायत सिरगिट्टी को निर्देशित किया। ग्राम मईग के श्री बहोरनलाल साहू ने वृद्धावस्था पेंशन की मांग से संबंधित आवेदन सौंपा। जहाँ कलेक्टर ने तत्काल मस्तूरी सीईओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दिलाये जाने की मांग पर श्री दयानंद ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। श्रीमती अखैरबाई ने उसराभांठा तालाब गहरीकरण की मांग की जिस पर श्री दयानंद ने सीईओ बिल्हा को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!