Advertisement
राजनीति

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ये तीन महिलाएं साथ आईं तो 2019 लोकसभा जीतने में हालत…

ताज़ाख़बर36गढ़:- लोकसभा चुनाव में अभी एक साल से भी कम का वक्त बचा है और देश पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है। हर रोज राजनीति के गलियारों में अलग अलग तरह की करवट ली जा रही है। विपक्ष हर कीमत पर बीजेपी को पस्त करने की फिराक में लगा है, वहीं बीजेपी जीत के नए तरीके खोज रही है।

बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक ट्वीट बीजेपी के लिए नए सवाल खड़े कर रहा है। स्वामी ने कहा है कि अगर ममता, मायावती और शशिकला साथ आते हैं तो 2019 में बीजेपी के लिए असली चैलेंज होगा। जैसा कि सभी को पता 2019 में बीजेपी को पस्त करने के लिए सभी पार्टियां एक हो गए हैं। वहीं, स्वामी का ये ट्वीट बीजेपी के लिए परेशानी वाला कहा जा सकता है।

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं, 2019 के लिए बीजेपी ने 21 सीट का मिशन रखा है अमित शाह जोरशोर से यहां विजय हासिल करने में लगे  हुए हैं।लेकिन बंगाल में बीजेपी की सबसे बड़ी परेशानी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। 2014 में ममता बनर्जी की टीएमसी ने 42 में 34 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं, यूपी की बात करें तो लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन से भी बीजेपी की पेशानी पर बल पड़ रहे हैं।

2019 में मायावती गठबंधन में कमाल कर सकती हैं दूसरी तरफ अमित शाह की प्लानिंग है कि एआईएडीएमके और सुपरस्टार रजनीकांत को अपने पाले में लाया जा सके। वैसे एआईएडीएमके को बैकडोर से बीजेपी की पार्टी माना जाता है।

error: Content is protected !!