बिलासपुर

बिलासपुर: खचाखच भरे कांग्रेसियों का मंच टूटा, चंदन यादव, विजय केशवानी सहित आधा दर्जन नेता हुए घायल…

बिलासपुर। देवकीनंदन चौकी स्थित कांग्रेस पार्टी की लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च पहुंचने के बाद मंच पर संख्या से अधिक लोग सवार हो गए। इस दौरान मंच पर कांग्रेस के बड़े नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चंदन यादव, नगर विधायक शैलेष पांडे, बैजनाथ चंद्राकर, चंद्रप्रकाश बाजपेई समेत कांग्रेस के कई दर्जन नेता उपस्थित थे। एका एक मंच टूट कर चारों तरफ से गिर गया। मंच पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे भी थे। जिसके चलते डॉ चंदन यादव और विजय केशरवानी को गंभीर चोट पहुंची है। बताया जा रहा है कि चोट पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को भी लगी है। बिलासपुर में मंच गिरने के बाद भगदड़ सी मच गई। मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई। 

बता दें कि राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च रविवार को थी। इसमें प्रदेश प्रभारी और एआईसीसी की महासचिव कुमारी सैलजा भी पहुंची थी। कुमारी सैलजा रायपुर की मीटिंग में शामिल होने के बाद शाम को बिलासपुर पहुंची। इसके पहले उन्होंने राजधानी में कांग्रेस भवन में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरा विपक्ष साथ है। कांग्रेस से जुड़ा हर व्यक्ति राहुल गांधी के साथ खड़ा है।

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि मशाल शांति मार्च लोकतंत्र को मजबूती के लिए है। हम सभी कांग्रेसजन और भारत की जनता राहुल गांधी के सत्य के साथ खड़े हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ.चंदन यादव ने कहा कि पार्टी को जनता का आर्शीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि देश में लोकतंत्र, भाईचारा और सद्भाव पर चर्चा हो। देश में नफरत की राजनीति न हो। बंटवारे की राजनीति खत्म हो। यादव ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन करते हैं। उन्होंने ठीक ही कहा कि सारे भ्रष्टाचारी एक प्लेटफार्म पर आ गए हैं। लेकिन बताना भूल गए कि प्लेटफार्म का नाम भाजपा है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

error: Content is protected !!