Advertisement
छत्तीसगढ़

बड़ी ख़बर…छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन, जानें पार्षद से राज्यपाल तक का सफ़र

(ताज़ाख़बर36गढ़) छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की तबीयत बिगड़ने के बाद आज सुबह अंबेडकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।

उपचार के दौरान उनकी आज मृत्यू हो गई सीएम डॉ रमन सिंह ने मृत्यु की घोषणा की। सेहत में सुधार होते नहीं देख चिकित्सकों ने राज्यपाल को गहन चिकित्सा कक्ष में वेंटिलेटर में रखा था। राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी अंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे।

बता दें कि राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का जन्म अमृतसर पंजाब में 1 नवम्बर 1927 को हुआ। अमृतसर में जन्मे बलरामजी दास टंडन ने लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। स्नातक करने के बाद निःस्वार्थ समाज सेवा में लगे रहे। इन्हे खेलों में भी काफी रुचि रही. कुश्ती, व्हालीबाल, तैराकी, कबड्डी के खिलाड़ी रहे।

1953 में पहली बार अमृतसर निगम से पार्षद चुने गए कुल 06 बार अमृतसर से विधायक चुने गए. बलरामजी दास टंडन साल 1957, 1962, 1967, 1969, 1977 में विधायक चुने गए और 1975 से 1977 तक आपातकाल के दौरान जेल में रहे. साल 1997 में राजपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. 1979 से 1980 के दौरान पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष रहे।

error: Content is protected !!