Advertisement
बिलासपुरमनोरंजन

हर्षिका साहू ने मिस इंडिया खादी छत्तीसगढ़ के सेकेंड रनर का खिताब अपने नाम किया


बिलासपुर(ताज़ाख़बर36गढ़) शहर की बेटी हर्षिका साहू ने मिस इंडिया खादी छत्तीसगढ़ 2018 के सेकेंड रनर का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वह मिस इंडिया खादी बिलासपुर 2018, मिस इंडिया ब्यूटी परपज 2018 और मिस फेस ऑफ सेंट्रल इंडिया 2017 का खिताब जीत चुकी हैं।

वह मॉडलिंग के प्रति लोगों का नजरिया बदलना चाहती हैं। हर्षिका ने बताया कि वह दो साल से मॉडलिंग कर रही हैं। इसी से आगे वह समाज में अपना नाम बनाना चाहती है। महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहती हैं, ताकि वे मॉडलिंग में भविष्य बनाएं। उन्होंने बताया कि उनका अभी तक का टारगेट मिस इंडिया खादी छत्तीसगढ़ बनने के बाद मिस इंडिया खादी बनने की है। वह ब्रांड शूट भी करती हैं। अब तक उन्होंने ऐसे कई शो किए हैं। हर्षिका एक फैशन डिजाइनर स्टूडेंट हैं। उनका ऑनलाइन बिजनेस भी है।

उनकी रुचि फैशन डिजाइनिंग करते-करते मॉडलिंग में हैं। ये सब वह अपने माता-पिता के प्रोत्साहन से कर रही हैं। उनका कहना है कि आज खादी के प्रति लोगों में जागरूकता कम है। वह खादी वस्त्रों के प्रति सबको बताना चाहती हूं कि वो वस्त्र नहीं, बल्कि एक विचार है। जो हमारे देश के विचार को प्रतीत करती है। मैं देश की परंपरा को बनाए रखना चाहती हूं। आगे लोगों को खादी के प्रति जागरूक करना चाहती हूं। बापू ने जितने प्रयास किए, मैं उनको बढ़ावा देना चाहती हूं।

error: Content is protected !!