Advertisement
देशराजनीति

देश के 6 राज्यों में 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज…

देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा सीट और 7 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। इन सभी सीटों पर मतदान के बाद 26 जून को मतों की गणना होगी। जिन तीन लोकसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है उसमे उत्तर प्रदेश की आजमगढ़, रामपुर सीट शामिल है जबकि तीसरी सीट पंजाब की संगरूर की है। वहीं 7 विधानसभा सीटों की बात करें तो ये दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदार, आंध्र प्रदेश की अतमाकुर, अगरतला में टाउन बोर्दोवली, सूर्मा और त्रिपुरा की जबराजनगर की सीट शामिल हैं।

संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से खाली हुई थी, यहां से आप ने गुरमैल सिंह, कांग्रेस ने दलवीर सिंह गोल्डी और भाजपा ने केवल ढिल्लन को मैदान में उतारा है जबकि शिरोमणि अकाली दल ने यहां से कमलदीप कौर को टिकट दिया है। आजमगढ़ लोकसभा सीट की बात करें तो यह सीट अखिलेश यादव के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई है। सपा ने यहां से धर्मेंद्र यादव को उतारा है जबकि भाजपा ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को टिकट दिया है। बसपा ने शाह आलम को मैदान में उतारा है। रामपुर की सीट पर आजम खान के करीबी आसिम रजा को टिकट दिया गया है, जबकि भाजपा ने यहां से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने रामपुर में कोई उम्मीदवार ही नही उतारा है।

error: Content is protected !!