Advertisement
दुनिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर पर FBI की रेड…

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एफबीआई उनके मार-ए-लेगो स्टेट पर छापेमारी कर रही है, एफबीआई ने उनके सेफ को भी तोड़ा है। हालांकि एफबीआई की ओर से इस बाबत कोई बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि ट्रंप के खिलाफ यह कार्रवाई यह पता करने के लिए की जा रही है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए कुछ गोपनीय दस्तावेज अपने फ्लोरिडा स्थित घर ले गए या नहीं। सोशल मीडिया पर ट्रंप ने कहा कि हमारे देश में यह काला समय चल रहा है, मेरे खूबसूरत घर, मार-ए-लेगो, पाम बीच, फ्लोरिडा पर छापेमारी चल रही है। घर में बड़ी संख्या में एफबीआई के एजेंट्स पहुंचे हैं।

ट्रंप ने कहा कि इस तरह के हमले टूटे हुए तीसरे दर्जे के देश में ही हो सकते हैं, यह दुखद है। अमेरिका इन देशों जैसा बन गया है, इस तरह का भ्रष्टाचार पहले नहीं देखा। इन लोगों ने मेरा सेफ तक तोड़ दिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त यह छापेमारी हुई उस वक्त ट्रंप घर पर नहीं थे, एफबीआई सर्च वारंट लेकर उनके घर पहुंची और इस छापेमारी को अंजाम दिया। अमेरिका का जस्टिस डिपार्टेंमेंट ट्रंप द्वारा क्लासिफाइड डॉक्युमेंट को हटाने की जांच कर रही है। इससे पहले ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की थी वह नेशनल आर्काइव के कुछ रिकॉर्ड्स को वापस देने के लिए तैयार हैं, उन्होंने इसे साधारण और रोजमर्रा की प्रक्रिया बताया था। गौर करने वाली बात है कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कई केस चल रहे हैं, इसमे से अधिकतर उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के हैं, जिसमे राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स के लापता होने, यूएस कैपिटल पर हमले, वायर फ्रॉड, जॉर्जिया इलेक्शन में धोखाधड़ी आदि शामिल है।

error: Content is protected !!