Advertisement
क्राइमबिलासपुर

देर रात चली सघन चेकिंग अभियान में एक कार से बीस लाख नगद, दूसरी कार में पिस्टल बरामद, एसएसपी पारुल माथुर ने संभाला मोर्चा…

आगामी त्योहारों एवं क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए आपराधिक व असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने। पारुल माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के...

बिलासपुर। शहर की सड़को में देर रात एसएसपी पारुल माथुर खुद मोर्चा को संभाल कर अपनी पुलिस टीम के साथ शहर हर थाना क्षेत्र में गस्त कर कड़ाई के साथ कार्रवाई का अभियान चलाया। बीती रात अपराधों की रोकथाम व असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई हेतु एसएसपी पारुल सड़को पर उतरीं।

उनके साथ राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस टीम लगी रही। इस दौरान वाहन चेकिंग से सिविल लाइन क्षेत्र में एक कार से बीस लाख नगद, तो वही सिटी कोतवाली क्षेत्र में भी कार से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई तो की ही गई। साथ ही आधी रात फालतू घूमने वालों को एसएसपी ने हड़काया।

आगामी त्योहारों एवं क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए आपराधिक व असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने। पारुल माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत रात्रि 10:30 बजे से फ़्लैग मार्च निकाल कर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर भ्रमण किया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली, उप पुलिस अधीक्षक यातायात व शहर के सभी थाना प्रभारी, थाने के स्टाफ़ व उनकी पेट्रोलिंग शामिल हुए।

विशेष अभियान के दौरान रूट निर्धारित कर फ़्लैग मार्च किया गया एवं समस्त चौक चौराहों पर चेकिंग कार्यवाही की गयी। यह अमला पुलिस लाइन से निकाल कर सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज़ चौक, तारबाहर चौक, रेल्वे स्टेशन, मेगनेटो माल, गांधी चौक टिकरापारा, कोतवाली चौक, देवकीनन्दन चौक, राजेंद्रनगर चौक से होते हुए पुलिस लाइन में ख़त्म हुआ। इसके उपरांत सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग कार्रवाई व सघन पेट्रोलिंग की गयी।

जिसकी मॉनिटरिंग एसएसपी पारुल माथुर स्वयं हर पॉइंट्स में जा जा कर कर रहीं थी। इस दौरान अनावश्यक घूमने वालों को हिदायत दी गई। चौक चौराहों पर आने जाने वालों की चेकिंग की गई। बेतरतीब खड़ी दोपहिया व चारपहिया वाहनों को लॉक किया गया एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वाहनों की चेकिंग पर प्रतिबंधित/ आपत्तिजनक सामान पाए जाने से वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।

अभियान के दौरान एसएसपी माथुर खुद ही चौक चौराहों में खड़ी होकर गाड़ियों की चेकिंग करवा रही थी और संदिग्धों से पूछताछ कर रहीं थी। एसएसपी के नेतृत्व में देर रात घूमने वालों को रोक कर पूछताछ की, इस दौरान बिना मतलब देर रात घूमने पर फटकार लगाई। साथ ही उन्हें अब से बेवजह देर रात न घूमने की समझाइश भी दी गई।

अभियान के दौरान मैग्नेटो मॉल के सामने एक इनोवा कार CG10AX6100 की चेकिंग की गयी जिसमें 20 लाख कैश होना पाया गया। पूछताछ के दौरान गाड़ी किंशुक अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 33 वर्ष निवासी क्रांति नगर तारबहार जिला बिलासपुर का होना पाया गया। वाहन में पाए 20 लाख जप्त कर थाना सिविल लाइन द्वारा विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

इसी तारतम्य में दयालबंद चौक के पास एक टाटा ज़ेस्ट कार CG10 AG 5209 की चेकिंग की गयी जिसमें वाहन मालिक रबदीप सिंह 23 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर एवं 1 युवती उपस्थित पाए गए जिनके क़ब्ज़े से बेस बॉल व एक पिस्टल 5 राउंड जप्त किया गया है। मामले में पूछताछ कर थाना सिटी कोतवाली द्वारा विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

सम्पूर्ण गश्त के दौरान रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों को हिदायत दी गयी, चौक पर आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग की गयी, बेतरतीब खड़ी दोपहिया व चारपहिया वाहनों एवं शहर से जाने वाले भारी वाहनों को चेक किया गया साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एम.वी. ऐक्ट के तहत कुल 15 प्रकरणो में कार्यवाही की गयी। वाहनों की चेकिंग पर प्रतिबंधित/आपत्तिजनक सामान पाए जाने भी से वैधानिक कार्रवाई की गयी।

बिलासपुर पुलिस द्वारा इस तरह का विशेष अभियान समय समय पर चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!