Advertisement
बिलासपुर

बिलासपुर: अधिकारी के अनुमोदन के बगैर दस्तवेज में कांटछांट करने वाली महिला पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित…देखें आदेश…

बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के प्रविष्टि दर्ज करने के साथ काट-छांट करने की शिकायत की गई थी। एसडीएम ने जांच के लिए कमेटी गठित

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक महिला पटवारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें उक्त पटवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के अनुमोदन के बगैर दस्तावेज में काटछांट की गई। मामले की शिकायत संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई थी। जांच में महिला पटवारी की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। बिलासपुर एसडीएम सूरज साहू ने हल्का नंबर-24 ग्राम सेमरताल की पटवारी प्रिया द्विवेदी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

पटवारी के खिलाफ ग्राम रमतला के भूमि खसरा नंबर 174 के बटांकन आदेश पर बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के प्रविष्टि दर्ज करने के साथ काट-छांट करने की शिकायत की गई थी। एसडीएम ने जांच के लिए कमेटी गठित की थी, जिसनें जांच में छग सिविल सेवा आचरण नियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाया, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई । निलंबन अवधि में महिला पटवारी का मुख्यालय बिलासपुर तहसील होगा।

error: Content is protected !!