Advertisement
छत्तीसगढ़दुनियादेशलाइफस्टाइल

31 दिसंबर के बाद से वाट्सएप कई पुराने ओएस के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रहा है

इंस्टेंट मैसेजिंग एप वाट्सएप इस महीने के अंत में कई पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम यानी ओएस को सपोर्ट करना बंद कर देगा. खबरों के मुताबिक 31 दिसंबर, 2017 के बाद से यह एप ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज फोन 8.0 और इससे पुराने ओएस वर्जन पर काम नहीं करेगा.

वाट्सएप की ओर से अपने ब्लॉग में कहा गया है कि कंपनी इस महीने के अंत में अपनी तकनीक अपग्रेड करेगी जिससे उसका एप्लीकेशन कई पुराने ओएस पर चलना बंद हो जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि इन पुराने ओएस में ऐसी क्षमताएं नहीं हैं जिनसे ये भविष्य में अपग्रेड होने वाली वाट्सएप की तकनीक और फीचरों को सपोर्ट कर पाएं. कंपनी की ओर से यह भी बताया गया है कि उसकी एप नोकिया के सिम्बियन-एस40 ओएस के लिए एक साल बाद यानी 31 दिसंबर 2018 से काम करना बंद करेगी. जबकि, एक फरवरी, 2020 से एंड्रॉयड के 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन को एप सपोर्ट नहीं करेगा.

इससे पहले बीते जनवरी में वाट्सएप ने एंड्रायड के 2.1, 2.2 वर्जन, विंडोज 7 और आईओएस के 6 वर्जन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर दिया था. इसके बाद इस साल जून में कंपनी ने नोकिया के सिम्बियन-एस60 के लिए भी सर्विस बंद कर दी थीं.

error: Content is protected !!