Advertisement
स्वास्थ्य

आपका रक्त समूह आपके स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में क्या कहता है ?

ताज़ाख़बर36गढ़:- मनुष्यों में 4 प्रकार के रक्त समूह पाए जाते है जो की A,B,AB,और O है इन ब्लड ग्रुप्स में अलग-अलग प्रकार के एंटीबाडी और एंटीजन पाए जाते है. ये एंटीजन लाल रक्त कणिकाओं पर पाए जाते है,और इम्यून सिस्टम के लिए बचाव करने में सहायक होते है. हमे अपने रक्त समूह की जानकारी होनी चाहिए. रक्त समूह की जानकारी के लाभ तो है, लेकिन रक्त समूह आपके स्वास्थ्य की गड़ना बड़े ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आपका ब्लड ग्रुप आपके स्वास्थ्य के समस्याओं के बारे में क्या कहता है ?

ब्लड ग्रुप AB

न्यूरोलॉजी के एक रिसर्च में पाया गया कि ब्लड ग्रुप AB आप में memory प्रॉब्लम के रिस्क को बढ़ा सकता है. एक विशेषज्ञ मैरी कुशमैन कहते हैं कि भले ही ब्लड ग्रुप AB खून का थक्का जमाने में आपकी मदद करता है लेकिन, यह बुढापे में भूलने की समस्या को बढ़ा सकता है. क्या आपको पता है कि ये वाक्य वो एक शोध के बाद आपके सामने लायें हैं. साथ ही ब्लड ग्रुप Ab आप में stomach कैंसर के खतरे को बढ़ा देता है. इससे एच पाइलोरी नामक बैक्टीरिया का आपके शरीर में एक प्रकार का दोष हो सकता है. यह वायरस आपके शरीर के इम्यून सिस्टम से रिएक्शन करता है और आपको कैंसर की समस्याओं से घेर सकता है

ब्लड ग्रुप A

जिस तरह से कुछ वायरस के चलते stomach कैंसर का खतरा बढ़ जाता है ठीक उसी तरह से उसे वायरस के चलते ब्लड ग्रुप A अल्सर की समस्या को जनम देता है. यह शरीर में मौजूद इम्यून सिस्टम लड़ाई करता है और आपको अक्सर अल्सर से बीमार बनाता रहता है

ब्लड ग्रुप ओ

ब्लड ग्रुप ओ वालों में हार्ट की समस्या न के बराबर होती है जो हार्ट को अच्छी तरह से सेफ रखती है. लेकिन, जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ओ रहता है उन्हें पैंक्रियास के सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपके सुगर लेवल में भी बढ़ोतरी हो सकती है और आप डायबिटीज के शिकार भी हो सकते हैं

ब्लड ग्रुप B

यह आपके हार्ट के लिए बहुत ही नुकसानदेय है इससे ब्लड ग्रुप A और AB के मुकाबले 23% खतरा ज्यादा हो जाता है.

ऐसे में क्या करें ?

अगर आप किसी भी ब्लड ग्रुप से belong करते हैं, तब भी आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इससे बचने के लिए एक बहुत ही अच्छा उपाय है और वो है एक्सरसाइज. एक्सरसाइज की मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने आपको स्वस्थ और तंदुरुस्त रख सकते हैं. कई तरह की एक्सरसाइज करके आप अपने शरीर के स्वास्थ्य को 3 गुना ज्यादा एक्टिव कर सकेंगे.

error: Content is protected !!