Advertisement
बिलासपुरराजनीति

सिंचाई विभाग की निष्क्रियता के आगे बेबस किसान, बिल्हा विधानसभा के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जसबीर सिंह ने पानी दिलाने खोला मोर्चा


बिलासपुर/ आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने ग्राम खुडियाडीह, कनेरी, दुर्गडीह के 50 से अधिक किसानो के साथ कलेक्टर बिलासपुर एवं कार्यपालन अभियंता, खारंग जल संसाधन विभाग को नहर से पानी छोड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा l

सरदार जसबीर सिंह ने कहा कि प्रशासनिक भर्राशाही एवं सिंचाई विभाग की निष्क्रियता के कारण अपासी करने के लिए किसानों के पास पर्याप्त पानी का अभाव है, किसानो की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है और अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही हैl सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही मिल रहा है। परन्तु एक निश्चित तिथि तक नहीं बताया जा रहा है। किसानो की बेबस स्थिति को कलेक्टर महोदय को भी अवगत करा दिया गया हैl

उन्होंने कहा यह भी कहा कि दुर्गडीह से वरिष्ठ किसान श्री ए. के. दीक्षित जी से विशेष सहयोग मिला फोन पर प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से बात होने पर 1-2 दिन में लिफ्ट एरिगेशन से सिंचाई करवाने का आश्वासन मिला। यह तो समय ही बतायेगा की ये आश्वासन, आश्वासन ही रहता है या ज़मीनी स्तर पर इसे कार्यान्वित भी किया जाता है.

इस कार्यक्रम में खुडियाडीह से चोवाराम टंडन, दुर्गडीह से चोवाराम सोनवानी, बिलखी भार्गव, कमलेश सोनवानी, भूपेंद्र कुमार, सतीश, राजकुमार, रामलाल, तीरथ, लक्ष्मी प्रसाद, जुगल, सुरेश आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में खुडियाडीह, कनेरी, दुर्गडीह के किसान उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!