Advertisement
आस्थाछत्तीसगढ़

नवरात्रि का सातवां दिन, काल से अपने भक्तों की रक्षा करती है मां कालरात्रि

रायपुर। आज नवरात्र का 7वां दिन है आज के दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है। आदिशक्ति दुर्गा के नौ रूपों में सातवां स्वरूप माता कालरात्रि का है। मां कालरात्रि अंधकार को दूर करने वाली और काल से अपने भक्तों की रक्षा करने वाली हैं। अपने शरणागतों को सदैव शुभ फल देने वाली माता कालरात्रि को शुभंकरी के नाम से भी जाना जाता है।

इस दिन सबसे पहले कलश की पूजा करनी चाहिए, फिर दसों दिकपालों और नवग्रह की पूजा के उपरांत माता के परिवार में उपस्थित सभी देवी-देवताओं और फिर माता कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए। आज के दिन माता को गुड़ या गुड़ के बने पदार्थ का भोग लगाना चाहिए।

साथ ही माता के साधकों को आज पीले और सफेद रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए। पूरी निष्ठा के साथ पूजा करने से माता कालरात्रि ज़रूर प्रसन्न होती हैं और मनोवांछित फल देती हैं।

error: Content is protected !!